एक सिनेमाघर का मालिक महीने में कितना कमाता है? आप भी जानिए

सिनेमाघर में लगभग 3 वेन्यू होते है जिसमें प्रत्येक वेन्यू में 160 सीट होते हैं और पुरे दिन में 5 शो चलते हैं।


अब :- 160 सीट x 3 वेन्यू x 4 शो (मैंने 5 की जगह 4 ही शो जोड़े हैं क्यूंकि देर रात को अधिक जनता नहीं आती) = 1920 सीट






Google

अब सारी सीट तो कतई नहीं भरी रहती होगी इसीलिए मानते हैं की 30% जनता ही देखने आती होगी क्यूंकि शुक्रवार से अगले दिन तक हर दिन जनता कम होती रहती है :-


1920 सीट का 30 प्रतिशत = 576 सीट


अब आतें है कीमत पर प्रीमियम, गोल्ड और सिल्वर की कीमतें प्राय 200, 160 और 140 होती है। इन सबका एवरेज (200+160+140/3) = 170 रूपए)


अब 576 सीट x 176 रूपए = करीब 1 लाख 13 सौ रूपए प्रतिदिन।


1,01,300 प्रतिदिन x 30 दिन= करीब 30 लाख से ज्यादा।


अब उनकी कमाई बाहर लगे खाने-पिने की दुकानों से भी किराये के रूप में आती होगी जो की लगभग 1 लाख होती होगी।






Google

अब 31 लाख प्रतिमहिने में से 10 लाख सैलरी+ किराया + रख-रखाव और 10 लाख मूवी खरीदने के भी निकाल लें तो भी 11 लाख प्रति महिने का प्रॉफिट हो रहा हैं।


और ध्यान रहे की हमने कम से कम संख्या लेके अनुमान लगाया है। दिल्ली और मुंबई में तो इनकी कमाई इससे 4 गुना से भी ज्यादा होगी क्यूंकि वह जनता खूब आती है।