घर पर बने शहद पैक से पाएं खुबसूरत त्वचा और कई स्किन प्राब्‍लम्‍स से छुटकारा

शहद में कई ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। शहद में ऐसे तत्व ह ऐसे विटामिन होते हैं जो त्वचा की खूबसूरती के लिए बेहद लाभदायक है । बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसीी के लिए शहद मेंं ऐसे ऐसी चीजें हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है मगर जब बाात खूबसूरती की हो तो शहद के गुण और भी बेहतरीीीन नजर आते हैं।


शहद बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी है। त्वचा पर होने वाले अनेक विकार के लिए शहद बेहतरीन घरेलू उपाय है। शहद का कैसे पैक बनाएं और इसे कैसे लगाएं आइए जानते हैं। ये सिर्फ ड्राई स्किन, तैलीय त्वचा ये सेंसटिव के लिए भी लाभदायक है । 


एंटी एजिंग


उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां आना आम बात है लेकिन इन छुट्टियों को शहद का फेस पैक कम कर सकता है। बाजार में कई ऐसे उत्पाद मौजूद हैं जो एंटी एजिंग के नाम पर बेचे जाते हैं लेकिन उनका असर एंटी एजिंग के रूप में नजर नहीं आता है अगर आप जवां और खूबसूरत त्वचा चाहते हैं तो शहद का यह पैक आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।  इसके लिए शहद और अंडे की सफेदी को मिलाकर फेस पैक बनाएं। दो चम्मच शहद में दो चम्मच अंडे की सफेदी मिलाएं और फिर से चेहरे पर लगा लें। इस पैक से चेहरे की मांसपेशियों पर तनाव आएगा और झुर्रियां कम होंगी। शहद में ऐसे तत्व होते हैं जो एंटी एजिंग क्रीम का भी काम करते हैं।


ऑयली त्वचा के लिए


त्वचा अगर ऑइली है तो शहद में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मदद करते हैं । साथ ही त्वचा से ऑयल को निकालते हैं। इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अच्छी तरीके से इसका पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे को धुलकर सुखा लें और कोई मॉइश्चराइजर लगा लें। इस लेप को चेहरे पर हफ्तेे में तीन बार जरूर लगाएं इससे ना सिर्फ ऑयली स्किन की समस्या खत्म होगी बल्कि त्वचा गोरी भी होगी। 


टैनिंग से राहत


ज्यादा देर धूप में रहने से कई बार त्वचा पर सनबर्ड और टैनिंग हो जाती है। टैनिंग से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के बाजारों उत्पाद का उपयोग करते हैं मगर उनका असर नजर नहीं आता है।  त्वचा पर टैनिंग या सनबर्न हो गया है तो एक चम्मच शहद में दो चम्मच टमाटर का पल्प मिलाएं और उसे 2 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धुल दें। यह उपचार जितना सस्ता है उतना ही असरदार भी है।


मुहासे और दाग धब्बों के लिए


अगर त्वचा पर बार-बार दाने या मुंहासे आ रहे हैं तो शहद आपके लिए अमृत के समान हैं । शहद में एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं । जो मुहासे और एक्ने से लड़ने में मदद करता है। इसके लिए थोड़ा सा शहद लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद में चेहरे को धुल दें। इससे त्वचा में होने वाली खुजलाहट या मुहासे कम हो जाएंगे और त्वचा पर निखार आएगा। इस पार्क को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं।